बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद की घास मंडी में इन दिनों गंदगी का अंबार है। मंडी में जगह-जगह सड़ी-गली सब्जियों के ढेर पड़े हैं, जिनसे उठती बदबू ने स्थानीय लोगों व व्यापारियों का जीना मुश्किल कर दिया है। हालात यह हैं कि रोजाना मंडी से गुजरने वाले लोगों को नाक पर रुमाल रखकर चलना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गंदगी कई दिनों से जमा है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने नगर पालिका से कई बार शिकायत भी की, लेकिन अभी तक किसी स्तर पर सफाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया।
घास मंडी में जगह-जगह गंदगी के ढेर, बदबू से लोग परेशान
RELATED ARTICLES



