बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एक जनवरी 2026 से जिले में डिलीवरी सेवाओं में अब पेट्रोल और डीजल के वाहन नहीं चल पाएंगे। इनके स्थान पर सिर्फ सीएनजी या इलेक्ट्रिक (ईवी) वाहन ही अनुमति पाएंगे। एआरटीओ प्रशासन ने इसके लिए मोटर वाहन एग्रीगेटर्स, डिलीवरी कंपनियों और ई-कॉमर्स संस्थाओं को औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।
एआरटीओ प्रशासन सतीश कुमार के अनुसार, वर्तमान में तमाम डिलीवरी कंपनियां पेट्रोल-डीजल से चलने वाले दोपहिया और छोटे चारपहिया वाहनों का उपयोग कर रही हैं, जो वायु प्रदूषण बढ़ाने में भूमिका निभा रहे हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली-NCR में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को देखते हुए यह निर्देश दिए हैं कि सभी डिलीवरी कंपनियां समय रहते अपने फ्लीट को ग्रीन विकल्पों में बदलें। 1 जनवरी 2026 से डिलीवरी सर्विस में चार पहिया एलसीवीएस (लाइट कमर्शियल व्हीकल), एलजीवीएस (लाइट गुड्स व्हीकल, 3.5 टन तक) और सभी दोपहिया वाहन पेट्रोल या डीजल वाहन से चलने वाले नए वाहनों को शामिल नहीं किया जाएगा। इन सभी श्रेणियों में भविष्य में सिर्फ इलेक्ट्रिक या सीएनजी वाहन ही पंजीकृत होंगे।
1 जनवरी 2026 से पेट्रोल-डीजल वाहनों पर रोक, सिर्फ सीएनजी व ईवी से ही होगी डिलीवरी
RELATED ARTICLES




