बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी पुलिस ने एक गैंगस्टर के मकान की कुर्की की है। पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश पर यह कार्यवाही की है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी साजिद का 42 लाख रुपए कीमत का मकान कुर्क किया है।
बता दें कि गुलावठी व आसपास के जनपदों में लूट/चोरी/नकबजनी आदि के अपराध कारित कर अर्जित सम्पत्ति से ग्राम भमरा में एक मकान बनाया गया था। विवेचना के दौरान थाना गुलावठी पुलिस द्वारा आरोपी साजिद उर्फ चूमडा के मकान का मुल्यांकन कराकर रिपोर्ट जिलाधिकारी बुलन्दशहर को प्रेषित की गयी थी। जिलाधिकारी बुलन्दशहर द्वारा 42 लाख रूपए के मकान को कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है। आरोपी साजिद उर्फ चूमडा थाना गुलावठी का हिस्ट्रशीटर अपराधी है जो वर्तमान में जिला कारागार बुलन्दशहर में निरुद्ध है। आरोपी की पहचान साजिद उर्फ चूमडा पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम भमरा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध जनपद बुलन्दशहर, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद के अलग-अलग थानो में चोरी/लूट/नकबजनी/गैगंस्टर आदि के कुल 51 अभियोग पंजीकृत है।
लूट/चोरी के अपराध से अर्जित कर 42 लाख रुपए के एक मकान को किया कुर्क
RELATED ARTICLES



