बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के गुलावठी में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका ने बड़ी पहल करते हुए गुरुवार को तीन नए ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक अत्याधुनिक जेसीबी मशीन को बेड़े में शामिल किया। पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने हरी झंडी दिखाकर इनका शुभारंभ किया।
अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह व्यवस्था को गति देने और कूड़ा निस्तारण को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से यह मशीनरी खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि नई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शहर के अलग-अलग वार्डों में नियमित रूप से कूड़ा उठाने के काम आएंगी, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि 39 लाख रुपये की लागत से जेसीबी, जबकि 24 लाख रुपये में तीन मिनी ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदी गई हैं। यह पूरी खरीद 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत पारदर्शी प्रक्रिया से की गई है। उन्होंने कहा कि नई मशीनरी जोड़ने से पालिका की कार्यक्षमता कई गुना बढ़ेगी।
गुलावठी नगर पालिका को मिली बड़ी सौगात: 63 लाख की नई मशीनरी से सफाई व्यवस्था होगी और मजबूत
RELATED ARTICLES




