बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव सुनपेड़ा में ग्राम पंचायत सहायक द्वारा इस्तीफा देने के बावजूद सरकारी सामान न लौटाने और प्रधानपति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि ग्राम प्रधान की पत्नी के पति हरवीर सिंह ने थाना ककोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव के रहने वाला लखन सिंह ग्राम पंचायत सहायक के रूप में कार्यरत था, लेकिन उसने 10 अक्तूबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बावजूद वह सरकारी लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य दस्तावेज वापस नहीं कर रहा था। जब प्रधानपति हरवीर सिंह ने लखन सिंह से सामान वापस मांगा और उसके घर गए, तो लखन सिंह, उसके भाई इंद्रजीत और पिता भरापाल ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस्तीफा देने के बाद भी नहीं लौटा सरकारी सामान की मारपीट, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES