बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जालखेड़ा निवासी युवक के साथ आरोपी द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि मामला पांच फरवरी का है जब गांव जालखेड़ा के रहने वाला विष्णु सिंह अपने घर में था। इस दौरान गांव निवासी सचिन नशे की हालत में उनके घर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने उन्हें व उनके पुत्र लवकुश के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपी ने किसी भारी वस्तु से पीड़ित पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि आरोपी सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।