बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर की एसडीएम प्रियंका गोयल ने 22 फरवरी से शुरू होने वाले मेले की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम ने महाशिवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे शौचालय, पानी के टैंकर व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। आपको बता दें कि एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया कि महाशिवरात्रि कावड़ मेला के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए अनूपशहर रोड, अलीगढ़ रोड और बाईपास पर व्यवस्था की जाएगी। कस्बे की सभी सड़कों के गड्ढे भरे जाएंगे। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मेला कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में नाव, मल्लाह, तैराक और गोताखोर तैनात किए जाएंगे। नगर पालिका परिषद अनूपशहर मेला क्षेत्र और घाटों की सफाई व्यवस्था संभालेगी। चिकित्सा सुविधा के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपशहर, जहांगीराबाद और तौली से हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे मशीन, एंबुलेंस और जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एसडीएम ने की बैठक
RELATED ARTICLES