बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव प्यान खुर्द में कुछ दबंग लाठी-डंडे और दराती लेकर शनिवाफ को एक घर में घुस गए और एक परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। शिकायत करने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए गांव के ही चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि गांव प्यान खुर्द के रहने वाले दिनेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शनिवार को घर पर थे। इसी दौरान गांव के ही चार युवक लाठी-डंडे और दराती लेकर उनके घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दंपती के साथ मारपीट की गई। बदमाशों ने शिकायत करने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए जिसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अंकुश, पूरन, राकेश और चंचल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।