बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एमएमआर मॉल में सिकंदर मूवी देखने के बाद झूला झूल रही युवतियों में आपसी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते आपसे कहासुनी ने मार पिटाई का रूप ले लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान मॉल के सिक्योरिटी गार्ड और आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों की युवतियों को अलग कराया। आपको बता दें कि वीडियो ईद वाले दिन का बताया जा रहा है। पुराना जीटी रोड स्थित एमएमआर मॉल में सलमान खान की फिल्म सिकंदर लगी हुई थी। मूवी देखने के बाद ग्राउंड फ्लोर पर झूला झूलने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद युवतियां आपस में भिड़ गई। देखते ही देखते युवतियों के दोनों गुटों के बीच मारपीट शुरू हो गई जिसमें दोनों पक्ष की युवतियां एक-दूसरे के बाल पड़कर घसीटते हुए दिख रही है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद देहात कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन की। देहात कोतवाली प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि वीडियो ईद वाले दिन का है। मॉल में लगी सिकंदर मूवी का हाउस फूल चल रहा था। मॉल के ग्राउंड फ्लोर में झूला झूलने के दौरान विवाद हो गया था।