बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को दिलशाद सैफी पुत्र अनवर तीन माह पूर्व बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली भाग ले गया था। पीड़िता ने परिजनों को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद स्वजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी के चुंगल से उसे छुड़ा लिया। आपको बता दें कि पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2 जनवरी 2025 को युवक दिलशाद सैफी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन रेप किया और अब सऊदी अरब भेजने की धमकी देता है। इतना ही नहीं दिलशाद के परिजनों ने भी उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने अपने पिता को फोन कर मामले से अवगत कराया और अपनी लोकेशन बताई। युवती के परिजनों ने पुलिस की मदद से युवक के चुंगल से छुड़ाया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में दिलशाद के खिलाफ जनवरी 2025 में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। युवती ने पूर्व में दिलशाद से शादी करने का बयान दिया था। अब पीड़िता द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
युवती ने लगाया रेप का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
RELATED ARTICLES