बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव शेखपुर गढ़वा निवासी 33 वर्षीय सिपाही का शव रविवार को मुजफ्फरनगर में रेल पटरी के पास पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले से परिजनों को अवगत कराया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल से पुलिस को ऑटोमेटिक मोड पर लगी कारबाइन, उसका एक खोखा, कारबाइन में चार जिंदा व एक मिस कारतूस मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक, 33 वर्षीय रूपेंद्र 2016 बैच के सिपाही है जिसका शव रविवार की देर रात मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से सहारनपुर की तरफ तीन सौ मीटर आगे पड़ा था। उसकी आंख के पास तीन गोली लगी थी, जो सिर के आरपार हो गई थी। घटनास्थल से पुलिस को ऑटोमेटिक मोड पर लगी कारबाइन, उसका एक खोखा, कारबाइन में चार जिंदा व एक मिस कारतूस बरामद हुआ है। बैग और जेब से मोबाइल भी बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गांव लाया गया जहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, रूपेंद्र तीन वर्ष से मुजफ्फरनगर के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव की सुरक्षा में तैनात था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रूपेंद्र ऑनलाइन गेम में लाखों रुपए गवा चुका है। ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में उसने अपनी जमीन भी 84 लाख रुपए में बेच दी थी। उन्होंने रूपेंद्र को कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उन्होंने व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया, लेकिन इसका भी कोई रिप्लाई नहीं आया। कारबाइन को जांच के लिए निवाड़ी लैब भेजा गया। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।