बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर से हज यात्रा करने जाने वाले यात्रियों के लिए होटल क्लासिक में सोमवार को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मानवेंद्र राजपूत ने फीता काटकर किया। जहां 281 हज यात्रियों ने मेनिनजाइटिस और फ्लू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगवाएं। सेंटर के प्रभारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी ने मक्का मदीना की सुविधाओं के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि इस्लाम धर्म में हज एक अहम फरीजा है जिसको अदा करने का सौभाग्य अल्लाह के हुकुम से होता है।
प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम में 281 हज यात्री हुए शामिल
RELATED ARTICLES