बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कालिंदी कुंज इलाके में बीती रात मामूली कहासुनी ने हिंसक रुप ले लिया, जहां एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि उसका साथी गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा हैं। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, मृतक 35 वर्षीय अनुज निवासी चमन विहार, अपने दोस्तों शोभित और शिवम के साथ देवी जागरण से लौटकर कालिंदी कुंज पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो इतनी बढ़ गई कि अनुज के सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसका दोस्त शोभित गंभीर रुप से घायल हो गया जिससे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया हैं। पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए पांच टीमें गठित की हैं। मृतक अनुज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
खुर्जा: मामूली कहासुनी में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल
RELATED ARTICLES