बुलंदशहर डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के ऊर्जा विभाग में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। निजीकरण के विरोध में लखनऊ जा रहे इंजीनियरों के समूह में शामिल बुलंदशहर के हाइडिल कॉलोनी बिजलीघर के जूनियर इंजीनियर (जेई) संजीव कुमार को डांस करते समय महिला एसडीओ का नाम लेकर गाना गाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जौ अब जमकर वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि मामला आठ अप्रैल का है जब निजीकरण के विरोध में लगभग 30 जेई एक बस में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में मस्ती के माहौल में डांस और गाने का दौर चला। इसी दौरान जेई संजीव कुमार ने महिला एसडीओ का नाम लेते हुए गाना गाया। किसी ने वीडियो बनाकर महिला एसडीओ को भेज दिया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए मेरठ जाकर एमडी ईशा दुहन से मामले की शिकायत की। मामले की जांच के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया जांच में जेई संजीव कुमार दोषी पाए गए जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
बुलंदशहर: महिला एसडीओ का नाम लेकर गाना गाने पर जेई सस्पेंड
RELATED ARTICLES