बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में स्थित नामचीन आदर्श नमकीन फैक्ट्री में लोगों की सेहत से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा था। हाल ही में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ हैं। फैक्ट्री में गंदगी के बीच नमकीन तैयार की जा रही थी। इसी के साथ सड़ा व इस्तेमाल हुआ तेल उपयोग में लाया जा रहा था।
ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दो माह पूर्व खुर्जा क्षेत्र में स्थित आदर्श नमकीन फैक्ट्री पर दबिश दी थी जहां से नमकीन व अन्य पदार्थ के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। अब इनकी रिपोर्ट सामने आ चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, जांच के लिए भेजे गए नमूने असुरक्षित और मानकों के विपरीत पाए गए हैं। इसी के साथ फैक्ट्री के अंदर गंदगी के बीच नमकीन तैयार होती है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि फैक्ट्री में तैयार होने वाली नमकीन न केवल घटिया स्तर की है, बल्कि लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा भी बन सकती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अब स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है लोगों का कहना है कि उन्हें वर्षों से इस ब्रांड पर भरोसा था। लोग बड़े चाव से नमकीन खरीदते और खाते थे। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि नमकीन फैक्ट्री संचालक को लोगों की सेहत की कोई परवाह नहीं हैं। आदर्श नमकीन फैक्ट्री संचालक को अपने नाम के ब्रांड से बिक रही नमकीन से ही मतलब हैं जिसके बाद लोगों ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व फैक्ट्री लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।
खुर्जा की प्रसिद्ध आदर्श नमकीन फैक्ट्री खिला रही सड़ी हुई नमकीन
RELATED ARTICLES