बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव करैथा के जंगल में मक्का के खेत में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला था। ग्रामीणों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि शनिवार की सुबह गांव करैथा के जंगल में मक्का के खेत में एक युवक के शव के मिलने की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुटी। शव की पहचान 52 वर्षीय विक्रम पुत्र करण सिंह निवासी गांव टिटौता के रुप में हुई हैं जिसके बाद परिजनों ने मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
गला रेत कर हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक की हुई पहचान
RELATED ARTICLES