बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के ककोड़ क्षेत्र के मोहल्ला तेलियान में एक करोड रुपए की लागत से वार्ड दो और वार्ड दस के नालों का निर्माण कराया जाएगा। जल निकासी योजना के अंतर्गत दोनों वार्डों के पानी की निकासी होगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही नाले के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
चेयरमैन मोहित सिंघल ने बताया कि वार्ड दो और वार्ड दस में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी खेतों में जाता है। जिसके कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है। जलनिकासी योजना के अंतर्गत मोहल्ला तेलियान में एक करोड़ की लागत से नाले का निर्माण कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। दोनों वार्ड के करीब चार हजार लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।
एक करोड़ की लागत से वार्ड दो व दस में होंगे विकास कार्य
RELATED ARTICLES