बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात पुलिस ने मालो के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 10 जून 2025 को थाना प्रभारी खुर्जा देहात द्वारा व नायब तहसीलदार निरंजन कुमार की अध्यक्षता में थाना खुर्जा देहात पर लावारिस में दाखिल 48 दो पहिया वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गयी। नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु जगह-जगह से बोलीदाता उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी वाहनों की अलग-अलग बोली लगायी गयी। जिसमें से एक बोलीदाता हाजी वहीद निवासी कस्याबान खुर्जा नगर बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 3,66,500/- रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी।
लावारिस 48 दो पहिया वाहन की हुई नीलामी
RELATED ARTICLES