बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात कोतवाली की पुलिस ने प्रायोजित कैन्टर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए कैन्टर चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से पुलिस को चोरी किया गया कैन्टर, अवैध असलहा कारतूस व अवैध चाकू बरामद हुआ हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अक्षय पुत्र रामनिवास गांव अजायब थाना महम जनपद रोहतक (हरियाणा) तथा प्रदीप पुत्र सुरेश निवासी गांव अजायब थाना महम जनपद रोहतक (हरियाणा) के रुप में हुई हैं।
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक कैंटर मय माल, तमंचा मय जिंदा कारतूस, अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए केंटर मालिक अक्षय ने बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम इस कैंटर को फाइनेंस कराया था लेकिन वह किस्त जमा नहीं कर पाया था जिसके चलते उसने चोरी का नाटक रचा। फाइनेंस कंपनी कैंटर को जब्त ना कर ले इस डर से उसने चालक रूप सिंह व प्रदीप के साथ मिलकर केंटर में भरे टावर के स्क्रेप को बेचने की योजना बनाई और उसने खुर्जा पुलिस को मामले से अवगत कराया था। खुर्जा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो असलियत सामने आ गई। पुलिस को पता चला कि अक्षय ने फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए यह झूठी योजना बनाई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।