गोशाला में चिंताजनक बनी गोवंशों की दुर्दशा, लावारिस हालत में पशु
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में औरंगाबाद के कोड़ा शमशाबाद स्थित अस्थाई गोशाला में गोवंशों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं एक गोवंश की मौत हो चुकी है। छह अन्य गोवंश बीमार हैं। जहां हिंदू संगठनों के सदस्यों द्वारा वीडियो वायरल किया गया है।
हिंदू संगठनों के सदस्यों ने शुक्रवार को औरंगाबाद के कोड़ा शमशाबाद स्थित अस्थाई गौशाला गोशाला का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने देखा कि दोपहर तक भी गोवंशों को चारा नहीं मिला था। चारे की खोर खाली मिली। जहां टीन शेड के अंदर एक मृत गोवंश मिला। पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर केयर टेकर को फटकार लगाई। मौके पर पशु चिकित्सकों की टीम ने बीमार गोवंशों का इलाज किया। पुलिस ने जेसीबी मशीन से मृत गोवंश को गड्ढा खोदकर दबाया। मामले की शिकायत जिलाधिकारी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से की गई है।
गोशाला में चिंताजनक बनी गोवंशों की दुर्दशा, लावारिस हालत में पशु
RELATED ARTICLES