बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव नंगला शेखू में पैदल जा रहे बुजुर्ग को ट्रक द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है। हादसे के बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिजनों को मामले से अवगत कराया।
परिजनों का कहना है कि महावीर सिंह पुत्र बुड्ढा सिंह निवासी पिसावा किसी काम से शनिवार की सुबह नंगला शेखू आए थे तभी अचानक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैदल चल रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
RELATED ARTICLES