बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव भिरौली में डॉ भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो से लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि गांव भिरौली निवासी अंकित पुत्र पुल्ली जाटव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को गांव निवासी नितिन पुत्र चंद्रभान और अभिषेक पुत्र मेघराज ने डॉ अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हो गया। इसके थोड़ी देर बाद दोनों आरोपितों ने डॉ भीमराव अंबेडकर पर फिर से अभद्र टिप्पणी की जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो से गुस्साए ग्रामीण गांव में ही बने बाबा साहेब की प्रतिमा पर एकत्रित हुए और हंगामा किया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझा-बूझाकर शांत कराया। क्षेत्राधिकार गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अंकित की तहरीर के आधार पर गांव के ही नितिन पुत्र चंद्रभान और अभिषेक पुत्र मेघराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डॉ भीमराव अंबेडकर पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES