बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): मुख्य यातायात प्रबंधक के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी की सयुंक्त टीम ने शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेनों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने 75 लोगों का बिना टिकट पकड़ा और उन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। आपको बता दें कि मुख्य वाणिज्य कर निरीक्षक खुर्जा जंक्शन हनुमान मीणा ने बताया कि मुख्य यातायात प्रबंधक के निर्देश पर पैसेंजर ट्रेनों में विशेष अभियान चलाया गया इस दौरान ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 75 लोगों को बिना टिकट पकड़ लिया जिनके ऊपर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। साथ ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को यूटीएस मोबाइल ऐप के विषय में जानकारी दी गई।