बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाहबख्शपुर के सामने हाईवे क्रॉस करते समय गाड़ी व बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान गाड़ी से टकराने के बाद बस डिवाइडर पर चढ़ गई। सड़क हादसे में बच्चों समेत कुल सात लोग घायल हो गए जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को हटाया और यातायात सुचारु कराया। बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी नितिन अपना जन्मदिन मनाने के लिए परिजनों के साथ गढ़मुक्तेश्वर में हाईवे किनारे स्थित ढाबे पर पहुंचे थे। जन्मदिन मनाने के बाद जब वह वापस लौट रहे थे तो हाईवे क्रॉस करते समय उनकी गाड़ी मुरादाबाद जा रही उत्तराखंड डिपो की बस से टकरा गई। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि बस गाड़ी से टकराने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान चीख पुकार मच गई। सड़क हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया।