बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सलाई कट के पास शनिवार को ऑटो व पिकअप की भिड़ंत हुई थी जिसमें ऑटो सवार पीओपी का काम करने वाले मजदूर ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में चार लोग घायल है जिनका उपचार चल रहा है। मृतक के परिवार में मातम छाया है। बुलंदशहर जनपद के रहने वाले 42 वर्षीय आकिल अपने साथी आमिर, मुजम्मिल, इमरान और सुहैल के साथ शनिवार की दोपहर बुलंदशहर से ऑटो में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर स्थित एक मकान में पीओपी का काम करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही ऑटो देहात क्षेत्र में सलाई कट के पास हाईवे-9 पर पहुंचा तो ऑटो की पिकअप से जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में आकिल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि मृतक के चारों साथी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों का उपचार कराया।
बुलंदशहर निवासी मजदूर की हापुड़ जनपद में सड़क हादसे में मौत
RELATED ARTICLES