बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा पुलिस ने पशु चोरी कर उनका वध कर मांस बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कुछ साथी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नौ जिंदा भैंस व 9 कटरे और मृत पशुओं के अवशेष भी बरामद किए हैं। इसी के साथ आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बकरी और भेड़ भी बरामद की है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। बुलंदशहर के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने शनिवार को बताया कि कोहरे में पशु चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। कस्बा खुर्जा, बीबी नगर, स्याना आदि क्षेत्रों से पशु चोरी हो रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा खुर्जा नगर में कुछ भैंसों को बांधा गया है। मौके पर कुछ संदिग्ध भी है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और छापा मारा तो कुछ जिंदा पशु व मृत पशुओं के अवशेष, तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए जिनके खिलाफ पहले से लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। इस दौरान कुछ साथी फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं पुलिस ने पशु कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, वाहन, चाकू को बरामद किया है। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है।