बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): पुलिस लाइन बुलंदशहर में मेरठ जोन, मेरठ की 12वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का समापन बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ हुआ। समारोह का समापन बुलंदशहर एसएसपी उपस्थिति में हुआ। प्रतियोगिता में बाजी मारी बुलंदशहर की टीम ने और प्रथम स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। वहीं शानदार प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर एसएसपी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।
मेरठ जोन की 12वीं अन्तर्जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता में बुलंदशहर टीम रही अव्वल
RELATED ARTICLES