Monday, September 29, 2025
HomeFeaturedKAKOD NEWS || ककोड़ खबरदुकानदार दंपति से मारपीट, कई पर मुकदमा दर्ज

दुकानदार दंपति से मारपीट, कई पर मुकदमा दर्ज


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में दुकानदार दंपति से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित दुकानदार दुर्गपाल सिंह ने गांव के ही कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी गांव निवासी नीटू शराब के नशे में दुकान पर आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने हाथापाई शुरू कर दी। इसी बीच आरोपी के परिवार के भूपेंद्र उर्फ पप्पू और यश उर्फ डब्बू भी वहां पहुंच गए और डंडों से हमला कर दिया। इसी दौरान जब खाना लेकर उनकी पत्नी दुकान पर पहुंचीं तो उन पर भी आरोपी कमलेश ने मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments