बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा क्षेत्र के मौहल्ला मुरारी नगर में शुक्रवार शाम एक घर में घुसकर दबंगों ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। विरोध करने पर बेटे की बेरहमी से पिटाई की गई और बीच-बचाव करने आई मां को भी नहीं बख्शा गया।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, मुरारी नगर निवासी रोहित कुमार अपनी मां विमलेश देवी के साथ घर पर मौजूद थे। इसी दौरान तीन लोग वहां आ धमके और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रोहित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर जब मां बीच-बचाव करने आईं तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
घर में घुसकर मां-बेटे की पिटाई
RELATED ARTICLES