बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय साहिल को शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद साहिल की मौत हो गई, जबकि उसका साथी रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक साहिल के दादा ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मृतक के दादा वेदराज गौतम ने तहरीर देते पुलिस को बताया कि शनिवार की रात उनका पौत्र साहिल अपने दोस्त रोहित के साथ बाइक से किसी कार्य से गया था। करीब आठ बजे ककोड़-जेवर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से साहिल को हायर सेंटर रेफर किया गया। हायर सेंटर में साहिल की मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES