बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात खुर्जा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पनीर फैक्ट्रियों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री से 10 क्विंटल मिलावटी पनीर और भारी मात्रा में पामोलीन ऑयल बरामद हुआ। टीम ने मौके पर ही मिलावटी पनीर और तेल को नष्ट करा दिया।
जानकारी के मुताबिक, पहासू के गांव दीघी और खुर्जा के गांव ओरंगा क्षेत्र में चल रही इन दोनों फैक्ट्रियों में घी, दूध, पनीर और दही समेत कुल 7 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। एक फैक्ट्री में गंदगी का अंबार देखने को मिला, वहीं दूसरी फैक्ट्री में मिलावटखोरी का खुलासा हुआ। फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने एक फैक्ट्री को तुरंत बंद करा दिया और दोनों फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो पनीर फैक्ट्रियों पर फूड विभाग का छापा, 10 क्विंटल मिलावटी पनीर और तेल कराए नष्ट
RELATED ARTICLES




