बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई में रविवार की देर रात स्लीपर कोच और एक ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान बस में सवार यात्री में चीख पुकार मच गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि 17 लोग घायल हो गए जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
रविवार की देर रात बुलंदशहर के राष्ट्रीय राजमार्ग-509 पर स्थित महादेव चौराहे पर रामपुर से जयपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस और और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार को बचाने के कारण ट्रक चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर गलत लेन में घुस गया जहां सामने से आ रही स्लीपर कोच से बस की भयंकर टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही डिबाई पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और बस में फंसे ड्राइवर को खिड़की काटकर बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान 17 लोग घायल हुए हैं जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।