जनपद बुलंदशहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक गाड़ी कुत्ते के छोटे से पप्पी पर चढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि बुलंदशहर में सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो में एक कार सवार व्यक्ति ने कुत्ते के पिल्ले पर करीब चार बार गाड़ी का पहिया चढ़ाया जिसके बाद पिल्ला तड़पता हुआ दिखाई दें रहा है। इसके बाद व्यक्ति कार को घर की साइड में लगाकर घर के अंदर जाता हुआ दिख रहा है। जानकारी के अनुसार, कार सवार युवक एक रिटायर्ड सिपाही है जो 2015 से पुलिस में रिटायर्ड है। जिनकी उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकार नगर ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें एक कार सवार चालक ने गाड़ी कुत्ते के छोटे से पप्पी पर चढ़ा दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।