बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर से पूर्णागिरि मेले में जाने के लिए एक बस का संचालन किया जाएगा जिसकी तैयारी परिवहन निगम ने शुरू कर दी है। बता दें कि जिला बुलंदशहर डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि उत्तराखंड के टनकपुर स्थित पूर्णागिरी मंदिर में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं के जाने के लिए एक रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।