बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर व देहात क्षेत्र के हजारों उपभोक्ताओं को सोमवार दोपहर दो घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। खुर्जा के धरपा स्थित ट्रांसमिशन (पारेषण) लाइन में फॉल्ट आने से पारेषण विभाग ने आपूर्ति रोक दी, जिससे नगर और आसपास के क्षेत्रों में हाहाकार मच गया। दोपहर करीब 12 बजे से दो बजे तक सप्लाई बाधित रही। अचानक आई कटौती से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ पॉटरी उद्योगों के कामकाज पर भी असर पड़ा। गर्मी और उमस के बीच लोगों को बिना बिजली के दो घंटे बिताने पड़े। कटौती से पॉटरी सेंटर एरिया, हजरतपुर, विद्युत उपकेंद्र चार, तेलियाघाट समेत कई उपकेंद्रों से जुड़े फीडर प्रभावित रहे। करीब 30 हजार उपभोक्ता इस शटडाउन से प्रभावित हुए। एसडीओ नगर अविनाश चौधरी ने बताया कि पारेषण विभाग की ओर से तकनीकी कार्य हेतु दो घंटे का शटडाउन लिया गया था। कार्य पूरा होने के बाद दोपहर बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
धरपा ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट से दो घंटे ठप रही सप्लाई, 30 हजार उपभोक्ता रहे परेशान
RELATED ARTICLES



