बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा क्षेत्र के गांव नवीपुरा खेड़िया के एक घर में रविवार की रात सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुचें और अग्निशामक यंत्र से आग बुझाई।
आपको बता दें कि मामला रविवार की रात का हैं। गांव नवीपुरा खेड़िया में एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गयी। आग लगते ही सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल पवन, होमगार्ड हरीश ने साहस का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र की मदद से जलते सिलेंडर पर काबू पाया। इस दौरान कोई जान-हानि नही हुई। परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।
डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ने अग्निशमन यंत्र से सिलेंडर पर पाया काबू
RELATED ARTICLES