बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली की नई मंडी चौकी क्षेत्र में स्थित शराब पीने के दौरान हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया। युवक सलमान की उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। उसके बाद पुलिस ने मुकदमे को हत्या में तरमीम करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि नई मंडी क्षेत्र स्थित 40 फुटा रोड निवासी बबलू ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि मामला 1 अप्रैल की शाम का है। उनका भाई सलमान अपने दोस्त इंद्रा कॉलोनी के रहने वाले इमरान और एक अन्य युवक गांव कलौली निवासी के साथ गया था। नई अनाज मंडी में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया जिसके बाद आरोपियों ने सलमान पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल सलमान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। गुरुवार की सुबह मेरठ के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान सलमान की मौत हो गई। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। गुरुवार को युवक की मौत के बाद मामला हत्या में तरमीम कर दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मारपीट में घायल युवक की मौत, दो आरोपियों को भेजा जेल
RELATED ARTICLES