बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के अलीगढ़ रेलवे फाटक पर गोविंदपुर फाटक के पास बृहस्पतिवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मपुर चौकी क्षेत्र के गांव जलालपुर जट्ट निवासी अभिषेक सागर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, मृतक अभिषेक नशे का आदी था। हलवाई का काम करने वाले अभिषेक के परिवार में माता-पिता, तीन भाई और एक बहन हैं। मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।