बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव भर्रा से शुक्रवार की शाम एक कार्यक्रम से लौटते समय कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद युवक ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि गांव बड्ढा वाजिदपुर के रहने वाला दीपक ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम गांव भर्रा से एक कार्यक्रम से लौट रहा था। जैसे ही युवक गांव भर्रा के गेट पर पहुंचा। तो वहां खड़े युवकों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। युवक द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।