बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव बराल में दहेज उत्पीड़न के मामले में पति ने पत्नी को जान से मारने की कोशिश की जिसके बाद विवाहित थाने पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि विवाहित पूनम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी गांव पिपाला थाना औरंगाबाद के रहने वाले राजकुमार के साथ हुई थी। पति दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी का गला दबा कर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई और थाने पहुंची। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।