बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में गोधा बम्बे के पास पुलिस ने गुरुवार की रात चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस ने गोधा बम्बे के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था तभी लालगढ़ी मार्ग पर दो आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ पकड़ लिया।पुलिस ने बाइक को बरामद कर आरोपियों को हिरासत में लिया ओर पूछताछ की तो उन्होंने बाइक को राजस्थान से चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों ने अपना नाम विपिन गांव निवासी बहलोलपुर थाना छतारी और लोकेश निवासी गांव शाहपुर थाना मडराक जनपद अलीगढ़ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।