बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू की पुलिस टीम व स्वाट टीम बुधवार की रात गांव खंडार मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा 1.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। आपको बता दें कि थाना पहासू की पुलिस गांव खंडार मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में मामूर थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस से अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस तथा 1.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। अभियुक्त की पहचान कलाम पुत्र मोहम्मद सद्दीक निवासी मोहल्ला रमपुरा कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपी ने गांव भैय्यापुर बम्बे से पहले आम के बाग के पास नदीम की गाड़ी रुकवाकर रुपए लूटने की घटना करना स्वीकार किया है। जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा लूट की घटना में वांछित चल रहे शातिर बदमाश पर 20 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। आरोपी पर थाना पहासू समेत देहात थाने में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।