बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वृद्ध लेखराज को गोली मारने वाले चार आरोपियों में से पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक तमंचा व एक कार बरामद हुई है। पुलिस इनके एक अन्य साथी की भी तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, मामला 27 फरवरी की रात का है जब गांव फरीदपुर के रहने वाले वृद्ध लेखराज मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने भतीजे के साथ गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह दनकौर रोड पर पहुंचे तो कार सवार हमलावारों को साइड न मिलने पर उन्होंने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए थे। गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध लेखराज को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी जिसके बाद सोमवार को हमलावर विजय, इंद्रजीत व कर्नल को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा व एक कार बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर में एक शादी में शामिल होने के बाद आरोपी वापस ग्रेटर नोएडा इकोटेक प्रथम लौट रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इनके एक ओर अन्य साथी की तलाश कर रही है।