बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में अनुसूचित जाति के दूल्हे की घुड़चढ़ी निकल रही थी। विवाद होने के बाद उपनिरीक्षक राजेश यादव द्वारा लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि गांव धमरावली में 20 फरवरी की शाम अनुसूचित जाति के दूल्हे की घुड़चढ़ी निकल रही थी। इस दौरान डीजे बज रहा था। प्रधान पक्ष का आरोप है कि डीजे पर तेज आवाज में गाने बजाकर युवक शोर मचा रहे थे। उन्होंने डीजे की आवाज धीमी करने के लिए कहा। इसके बाद गांव के दोनों पक्षों में कहासुनी और मारपीट हो गई थी। अनुसूचित जाति के लोगों ने रात में कोतवाली देहात का घेराव कर हंगामा किया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक राजेश यादव सूचना के बाद भी गांव में नहीं पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी नहीं दी। लापरवाही बरतने पर राजेश यादव को निलंबित किया गया है।