बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को अवैध प्लॉटिंग पर कार्यवाही करते हुए जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की टीम ने खुर्जा के ढाकर मार्ग पर पहुंचकर शेखर बंसल की करीब 8 से 10 बीघा अवैध प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। केडीए की उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। प्राधिकरण की सक्षम प्राधिकारी कर्मजीत कौर ने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। प्राधिकरण क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई निर्माण न करें। इसके साथ ही अवैध कॉलोनी में भूखंड का क्रय-विक्रय ना करें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बुलंदशहर में अवैध प्लाटिंग पर फिर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर
RELATED ARTICLES


 
                                    

