बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर के रहने वाले भंवर सिंह का शव बुधवार को रुई धुनने की टाल में मिला था जिनका पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र संदीप सैनी में थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों हत्यारोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि संदीप सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 25 फरवरी 2025 को भंवर सिंह धौलाना रोड स्थित एक फार्म हाउस में सुनील गर्ग के पुत्र की शादी में गए हुए थे। इसके बाद 26 फरवरी की सुबह उनके पिता का शव रुई धुनने की मशीन की टाल में मिला था। जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्या करने का खुलासा हुआ है। आरोप है कि किसी रंजिश व विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है। मृतक भंवर सिंह के पुत्र ने थाने में तहरीर देते हुए अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।