बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में एक ठेकेदार द्वारा ई-रिक्शा चालक को रॉड से पीटते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ठेकेदार हरिओम ई-रिक्शा चालक को रॉड से पीटता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि बस स्टैंड पर एक ई-रिक्शा चालक दुकान पर समान उतार रहा था तभी हरिओम ठेकेदार वहां पहुंचा और रुपए को लेकर दोनों में विवाद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले ई-रिक्शा चालक ने रॉड निकालकर ठेकेदार से मारपीट की जिसके बाद ठेकेदार ने ई-रिक्शा चालक से रॉड छीन लिया। इसके बाद ठेकेदार ने ई-रिक्शा चालक को रॉड से पीटा। थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो में सालाबाद धुमेड़ा के रहने वाले ठेकेदार हरिओम ई-रिक्शा चालक को पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपी ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।