Thursday, April 24, 2025
Google search engine
HomeFeaturedANUPSHAHR NEWS || अनूपशहर खबरगोवंश को बचाने के प्रयास में बाइक व ट्रक के भिड़ंत, तीन...

गोवंश को बचाने के प्रयास में बाइक व ट्रक के भिड़ंत, तीन की मौत


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर-अलीगढ़ हाईवे पर डिबाई क्षेत्र के गांव अमरपुर के निकट निराश्रित गोवंश को बचाने के प्रयास में ट्रक व बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवो को कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है। आपको बता दें कि अनूपशहर कस्बे के मोहल्ला गदियाना निवासी 17 वर्षीय अली, मोहल्ला परकोटा निवासी 16 वर्षीय शाहनवाज और 17 वर्षीय सूफियान तीनों दोस्त थे। बाइक पर सवार होकर रविवार की देर शाम तीनों एक साथ ईद के लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे जैसे ही वह डिबाई के गांव अमरपुर के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे घूम रहे गोवंश को बचाने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रक की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो अली की मौत हो चुकी थी। जबकि उसके दोस्त शाहनवाज और सूफियान की सांसे चल रही थी। डिबाई सीएचसी पहुंचने तक शाहनवाज की मौत हो गई। वहीं सूफियान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने सूफियान को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शाहनवाज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अली के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार, सूफियान कक्षा नौ और शाहनवाज कक्षा आठ का छात्र था। वहीं अली नगर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। तीनों में गहरी दोस्ती थी और तीनों ही एक साथ रहते थे। सूफियान अपने घर का अकेला चिराग था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ डिबाई शोभित कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में अनूपशहर निवासी तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments