बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद की पुलिस व स्वाट टीम ने निखिल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस (आलाकत्ल) व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनिया उर्फ सोनू पुत्री रामराज सिंह निवासी प्रेमनगर, कश्मीरी कॉलोनी नजफगढ़ थाना छावला दक्षिण पश्चिम नई दिल्ली व राहुल पुत्र रामराज सिंह के रूप में हुई है। आपको बता दें कि पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो गिरफ्तार अभियुक्ता सोनिया उर्फ सोनू ने बताया कि उसकी बुआ की शादी थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव बांसुरी में हुई थी। उसका वहां आना-जाना था। करीब दो वर्ष पूर्व उसके फुफेरे भाई दिनेश की लड़की उसके साथ चली गई थी जिसके संबंध में थाना जहांगीराबाद ने मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया था। इसी दौरान उसके भाई आकाश की हत्या हो गई थी। हत्या में मृतक निखिल का भाई तरुण सहित पांच लोग जेल में हैं। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने अपने भाई आकाश की मौत का बदला लेने के लिए अपने भाई राहुल व एक दोस्त एवं अन्य के साथ मिलकर फुफेरे भाई दिनेश व उसके लड़के निखिल की हत्या की योजना बनाई। योजना के अनुसार 21 मार्च 2025 को वह बाइक पर अपने दोस्त के साथ गांव बांसुरी आई तथा आसपास घूमकर अपने फुफेरे भाई दिनेश व उसके लड़के निखिल का घर से निकलने का इंतजार करने लगे। कुछ देर बाद जब निखिल साइकिल चलाकर रोड पर आया तो उन्होंने निखिल को रोक लिया तथा गोली मारकर निखिल की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। मामले में मृतक निखिल के पिता ने तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जिसके बाद थाना जहांगीराबाद की पुलिस व स्वाट टीम ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से एक पिस्टल मय पांच जिंदा कारतूस (आलाकत्ल) व एक बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त सोनिया उर्फ सोनू पर जनपद बुलंदशहर में दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं अभियुक्त राहुल पर जनपद बुलंदशहर में एक मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
निखिल हत्याकांड: भाई-बहन को पुलिस ने आलाकत्ल पिस्टल व एक मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES