बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 41 वर्षीय बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि मामला सोमवार का है जब 41 वर्षीय सत्येंद्र कुमार किसी काम से बाइक से गुलावठी गए थे वहां से देर शाम वह बाइक से ही खुर्जा लौट रहे थे जब वह देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव जैनपुर के निकट पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए देर रात हायर मेडिकल सेंटर भर्ती कराया। इसके बाद परिजन उन्हें दिल्ली ले गए। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर के रहने वाले सत्येंद्र कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अज्ञात वाहन चालकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।